Cyber crime Hindi movie review | Best Cyber Crime Thriller film | Movie review in hindi

 आज हम रिभिउ कारने वाले हे ZEE5 पर रिलीज हुआ मालायालाम फिल्म साइवार क्राइम थ्रिलर (CYBER CRIME THRILLER), इयानि कि आप्रेशन जाभा (OPERATION JAVA) का ।

मेइने इस फिल्म को देखने के बाद काभी सोचा नेही था कि इस किस्म का फिल्म 2 HOUR 30 MIN होगा, क्योंकि इस तरह की जो साइवार थ्रिलर फिल्म अर एक कम वाजेट के फिल्म होती है लागभाग 1HOUR 30 MIN से लेकर के 2 HOURS के आनदर होती है ।
पार साच वाताउ तो इस फिल्म के जो कहानी है ओ फिल्म की लम्बाई की साथ पुरा जाष्टिफाइ करती है।

क्योंकि यह पे फिल्म कि काहानि कि आनदर दो विटेक (B.TECH) इंजिनियर । जिने जव नेहि मिल रही है, अर आव ओ आपने आपको प्रुफ कारने के लिए, प्रेमाम फिल्म की साल 2015 मे जो पाइरेसी हुइ थी उस केस को लेकर ओ साइवार सेल की पास  आते हे, जाहा पर उनका इये मानना था कि उस फिल्म कि पाइरेसी किसी अर ने किया था ना कि तमिल रकार्स ने । अर उस चीज को लेकर इहाँ पे साइवार सेल की मादत करती है, अर आप ने आप को प्रुफ कारने के कशीष कारते है ।

इस फिल्म के आन्दर फिल्म कि पाइरेसी से लेकर के ऑनलाइन (ONLINE) फ्रड तक काफी सारे चीजे देखने अर सीखने को मिलता है, अर इन सभी चीज़े को इस फिल्म के आन्दर वहतो रियलिटी अर कनभेसि तरीके से दिखाने के कशीष कि गई है, जिस के वजह से इये जो फिल्म है आपको आकर्षित भी करेंगे और साथ ही साथ एक थ्रिलर फिल्म के तर पे आपको मनरजन करने मे भी कामयाब राखते हे,

फिल्म के आन्दर आप को काफी सारे केसेश देखने को मिलता है मेजर तीन केसेश देखने को मिलता है, जाहा पे साइवार सेल जो हे इन केसेश को समाधान करति है । यह पर साइवार सेल किस तरह से काम करते हे वह देखने को मिलता हे।
आगार साइवार सेल सेल के वात कारेंगे तो सबसे पहले मनमे आता है वाडिया वाडिया स्क्रीन, हाइटेक सव चीजे, वहत है सव गेजेट्स होगी, इन सव चीजे आपको एक साइवार थ्रिलर फिल्म के आन्दर देखने को मिलता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post